Thursday, May 24, 2012

किसी कुत्ते की नजर आपके खाने पर पड़ जाए तो क्या और क्यों करें?

खाना खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि उस खाने का हमारे स्वास्थ्य को पूरा लाभ मिल सके। खाने में ऐसी कोई चीज नहीं होना चाहिए जो स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। इसके साथ ही खाना खाते समय आसपास का वातावरण भी शुद्ध होना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार यदि खाना खाते समय कोई कुत्ता हमारे सामने आकर खड़ा हो जाए और खाने की ओर देखने लगे तो उस खाने का त्याग कर देना चाहिए। कुत्ते की नजर भोजन पर पडऩे से खाना अपवित्र हो जाता है। ऐसा खाना खाने पर व्यक्ति को अपच की समस्या हो सकती है, ऐसी पूर्ण संभावनाएं बनती हैं। इस स्थिति में खाना संक्रमित और अशुद्ध हो जाता है। कुत्ते की नजर पडऩे के बाद उस खाने को कुत्ते को ही दे देना चाहिए। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य को खतरा भी नहीं रहेगा और कुत्ते को खाना खिलाने से पुण्य लाभ भी प्राप्त हो जाएगा। भोजन हमेशा शुद्ध वातावरण में ही खाना चाहिए। आसपास किसी प्रकार की गंदगी या कचरा आदि नहीं होना चाहिए। अशुद्ध स्थान पर भोजन करने से कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावनाएं रहती हैं। अत: भोजन का स्थान साफ रखना चाहिए। घर से बाहर खाना खाते समय ध्यान रखें की कोई जानवर आपके आसपास न हो। अन्यथा आपका खाना संक्रमित और अशुद्ध हो सकता है।

No comments: