सभी के जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है। एक समस्या खत्म होती है तो दूसरी सामने आ जाती है। इसी प्रकार जीवन चलता रहता है। कभी-कभी कुछ लोगों के जीवन में परेशानियों का दौर काफी लंबा हो जाता है। इस वजह से वे हताश हो जाते हैं और समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हनुमानजी की भक्ति की सर्वश्रेष्ठ उपाय है।
हनुमानजी की आराधना से व्यक्ति सभी कष्टों और दुखों से छुटकारा पा सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका अच्छा समय कब और कैसे आएगा, कब आपके दुखों के दिन समाप्त होंगे, कैसे आप ज्यादा सुख प्राप्त कर सकते हैं तो यहां दिए गए हनुमान यंत्र से आप तुरंत ही जान सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि हम भगवान से जिस रूप में, जिस विधि से भी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, हमें वैसे ही कृपा प्राप्त हो जाती है। अत: यह यंत्र भी आपकी आस्था और श्रद्धा के अनुसार ही आपके प्रश्नों के जवाब बता देगा।
यंत्र से अच्छा समय जानने की विधि
अपना प्रश्न विचार करें। इसके बाद यहां दिए यंत्र के फोटो को ध्यान से देखिए, फोटो में अंक 1 से 8 तक अंक दिए गए हैं। अब आंख बंद करके पूरी आस्था और भक्ति के साथ श्रीराम भक्त हनुमानजी का ध्यान करें या हनुमानजी के मंत्र का जप करें या हनुमान चालिसा की कोई पंक्तियों का जप करें या सीताराम मंत्र का जप करें। ध्यान करते समय अपनी अंगुली या माउस के कर्शर को हनुमान यंत्र पर घुमाएं। कुछ देर बार अंगुली या कर्शर रोक लें। अब देखिए कर्शर या अंगुली किस अंक पर है? उस अंक से संबंधित उत्तर यहां दिए गए हैं। उन उत्तरों में बताया गया है आपकी समस्यां का निराकरण कब और कैसे होगा। यदि आपकी अंगुली या कर्शर हनुमानजी के फोटो पर है तो यह प्रक्रिया पुन: दोहराएं।
यंत्र से अच्छा समय जानने की विधि- अपना प्रश्न विचार करें। इसके बाद यहां दिए यंत्र के फोटो को ध्यान से देखिए, फोटो में अंक 1 से 8 तक अंक दिए गए हैं। अब आंख बंद करके पूरी आस्था और भक्ति के साथ श्रीराम भक्त हनुमानजी का ध्यान करें या हनुमानजी के मंत्र का जप करें या हनुमान चालिसा की कोई पंक्तियों का जप करें या सीताराम मंत्र का जप करें। ध्यान करते समय अपनी अंगुली या माउस के कर्शर को हनुमान यंत्र पर घुमाएं। कुछ देर बार अंगुली या कर्शर रोक लें। अब देखिए कर्शर या अंगुली किस अंक पर है? उस अंक से संबंधित उत्तर यहां दिए गए हैं। उन उत्तरों में बताया गया है आपकी समस्यां का निराकरण कब और कैसे होगा। यदि आपकी अंगुली या कर्शर हनुमानजी के फोटो पर है तो यह प्रक्रिया पुन: दोहराएं। यहां दिए गए उपायों को अपनाएं और जीवन को सुखी बनाए। यदि अंगुली या कर्शर किसी अंक पर न आए तो उक्त प्रक्रिया पुन: दोहराएं। जय श्री राम.
1. प्रति मंगलवार हनुमान चालिसा का जप करें। कार्यों में आलस्य न दिखाए। अपना कार्य ईमानदारी से करते रहें। निकट भविष्य में आपको सफलता मिलेगी, अच्छा समय प्रारंभ हो जाएगा। जय श्री राम...
2. अपने कार्यों के संबंध में किसी विश्वसनीय विशेषज्ञ से सलाह लें। मनमानी न करें। आपकी जिद हानि पहुंचा सकती है। अत: शांति से कार्य करें। हनुमान चालिसा का जप करें। जय श्री राम...
3. अभी परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं बन रही हैं। कुछ समय प्रतिक्षा करें। हनुमानजी का ध्यान करते रहें। सिंदूर और चमेली का तेल हनुमानजी को चढ़ाएं। कुछ समय बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी। जय श्री राम...
4. घर-परिवार में बड़े लोगों तथा बुजुर्गों का आदर करें, उन्हें मान-सम्मान दें। जरूरतमंद लोगों को दान दें। लाभ का समय प्रारंभ होने लगेगा। जय श्री राम..
5. जिन लोगों की शादी हो चुकी हैं उनकी पत्नी की सहायता से बुरा समय समाप्त होगा। अविवाहित लोग प्रति मंगलवार और शनिवार हनुमानजी के दर्शन करें। लाभ प्राप्त होगा। जय श्री राम...
6. अभी आपके लिए संघर्ष के दिन हैं। दुखों के निराकरण के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। धार्मिक कार्य करते रहें। जल्दी ही लाभ प्राप्त होने लगेंगे। जय श्री राम.
7. पुरानी समस्याओं से जल्दी ही निजात मिलेगी। आपका बहुत अच्छा समय आने वाला है। हनुमानजी का ध्यान करते रहें। जय श्री राम...
8. किसी कार्य के लिए अनावश्यक मेहनत करना पड़ सकती है। अत: ध्यान रखें सही कार्य में समय लगाएं। हनुमानजी को गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाएं और हनुमान चालिसा का पाठ करें। लाभ प्राप्त होगा। जय श्री राम...
सामान्यत: सभी के जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है। एक समस्या खत्म होती है तो दूसरी सामने आ जाती है। इसी प्रकार जीवन चलता रहता है। कभी-कभी कुछ लोगों के जीवन में परेशानियों का दौर काफी लंबा हो जाता है। इस वजह से वे हताश हो जाते हैं और समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हनुमानजी की भक्ति की सर्वश्रेष्ठ उपाय है।
हनुमानजी की आराधना से व्यक्ति सभी कष्टों और दुखों से छुटकारा पा सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका अच्छा समय कब और कैसे आएगा, कब आपके दुखों के दिन समाप्त होंगे, कैसे आप ज्यादा सुख प्राप्त कर सकते हैं तो यहां दिए गए हनुमान यंत्र से आप तुरंत ही जान सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि हम भगवान से जिस रूप में, जिस विधि से भी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, हमें वैसे ही कृपा प्राप्त हो जाती है। अत: यह यंत्र भी आपकी आस्था और श्रद्धा के अनुसार ही आपके प्रश्नों के जवाब बता देगा।
यंत्र से अच्छा समय जानने की विधि
अपना प्रश्न विचार करें। इसके बाद यहां दिए यंत्र के फोटो को ध्यान से देखिए, फोटो में अंक 1 से 8 तक अंक दिए गए हैं। अब आंख बंद करके पूरी आस्था और भक्ति के साथ श्रीराम भक्त हनुमानजी का ध्यान करें या हनुमानजी के मंत्र का जप करें या हनुमान चालिसा की कोई पंक्तियों का जप करें या सीताराम मंत्र का जप करें। ध्यान करते समय अपनी अंगुली या माउस के कर्शर को हनुमान यंत्र पर घुमाएं। कुछ देर बार अंगुली या कर्शर रोक लें। अब देखिए कर्शर या अंगुली किस अंक पर है? उस अंक से संबंधित उत्तर यहां दिए गए हैं। उन उत्तरों में बताया गया है आपकी समस्यां का निराकरण कब और कैसे होगा। यदि आपकी अंगुली या कर्शर हनुमानजी के फोटो पर है तो यह प्रक्रिया पुन: दोहराएं।
आपको जो अंक प्राप्त हुआ है उसका उत्तर जानने के लिए यहां दिए गए अंकों
No comments:
Post a Comment