Thursday, June 21, 2012

धनवान बनने के 8 सबसे आसान उपाय

Any person can get spiritual counseling for leading a spiritual way of life. Beginners can Take Guru Mantar Deksha .Send us Emale For Guru Mantar Deksha /Sadhna procedure . chaudhary21@airtelmail.in

आज के समय सभी चाहते हैं कि उनके पास धन-संपत्ति हो, दुनिया का हर ऐशो-आराम हो, बैंक बैलेंस हो। लेकिन सिर्फ ऐसा चाहने से कुछ नहीं होता यदि आप इन सब चीजों की चाहत रखते हैं तो उसे पूरा करने के लिए आपको कुछ सार्थक प्रयास भी करना होंगे। अपने काम के प्रति ईमानदारी, मेहनत व लगन से ये सब हासिल किया जा सकता है लेकिन इसके साथ-साथ यदि कुछ अतिरिक्त प्रयास भी किए जाएं तो उसका भी फायदा मिल सकता है। अगर आप चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी के कृपा आप पर सदैव बनी रहे तो इसके लिए आगे कुछ उपाय दिए गए हैं। विधि-विधान से इन उपायों को करने से गरीब भी धनवान बन जाता है।


 एकादशी के दिन सुबह गाय का थोड़ा कच्चा दूध लें और इसमें थोड़ा सा गंगाजल मिला लें। अब इसका छिटकाव पूरे घर में करें। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाएगी तथा मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करेगी।


हर शुक्रवार को 9 कन्याओं को घर पर बुलाकर भोजन कराएं और इनकी पूजा कर दक्षिणा के साथ विदा करें। भोजन में खीर अवश्य बनाएं।
11 कौडिय़ों को शुद्ध केसर में रंगकर पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन का आगमन होता है


धन प्राप्ति के लिए प्रतिदिन देवी लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें साबूत लौंग अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


एक नारियल की विधि-विधान से पूजा करें और इसे चमकीले लाल कपड़े में लपेटकर वहां रख दें, जहां आप पैसा या ज्वैलरी इत्यादि रखते हैं। हर शुक्रवार को इस नारियल की पूजा करके पुन: उसी स्थान पर रख दिया करें।


प्रति शुक्रवार किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर दर्शन करें और वहां सफेद मिठाई का भोग लगाएं। इस मिठाई को वहीं बांट दें।




 पूजा स्थान पर श्रीयंत्र स्थापित करें। श्रीयंत्र की प्रतिदिन पूजा करें। यह साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप है।


घर में तुलसी का पौधा लगाएं तथा सुबह-शाम शुद्ध घी का दीपक लगाएं। ऐसा करने से भी धन लाभ होता है।











































No comments: