Thursday, June 7, 2012

रात के समय नहीं करना चाहिए ये काम, क्योंकि...

घर में किसी भी प्रकार की धूल-मिट्टी, गंदगी का होना स्वास्थ्य की दृष्टि से तो हानिकारक है ही साथ ही शास्त्र के अनुसार भी यह अशुभ माना जाता है। घर की साफ-सफाई से हमारा मन हमेशा प्रसन्न और खुश रहता है। यदि घर में गंदगी रहेगी तो धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार रात्रि के समय कचरा घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि रात के समय कचरा बाहर फेंकने से धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से रात के समय साफ-सफाई करना वर्जित किया गया है। रोज ही अपने घर की साफ-सफाई की जाती है। शास्त्रों के अनुसार शाम या रात्रि के समय घर की साफ-सफाई निषेध की गई है। सुबह सफाई करने के बाद घर के सभी सदस्य नहा लेते हैं जिससे शरीर पर लगे बीमारी के कीटाणु साफ हो जाते हैं और उन कीटाणुओं से बीमार होने की संभावना समाप्त हो जाती है। यदि रात्रि के समय सफाई करेंगे तो वह सारे कीटाणु घर के सदस्यों के शरीर पर चिपक जाएंगे। रात्रि के समय सभी सदस्य नहाते भी नहीं है, ऐसे में उन कीटाणुओं से हमारे स्वास्थ्य को खतरा रहता है। इस खतरे से हमें बचने के लिए रात्रि के समय साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए।

No comments: