सभी के घरों में पैसा या धन, ज्वेलरी या अन्य कोई कीमती सामान रखने के लिए कोई विशेष स्थान होता है। सामान्यत: यह सभी सामान तिजोरी में ही रखे जाते हैं। तिजोरी की ऐसी उपयोगिता के चलते वास्तु में इस संबंध में कई खास टिप्स दिए गए हैं।
चूंकि तिजोरी में सभी कीमती सामान ही रखे जाते हैं, अत: इस संबंध में वास्तु की टिप्स अपनाने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती
तिजोरी को एकदम पवित्र एवं साफ-सुथरा रखना चाहिए क्योंकि यहीं धन की देवी महालक्ष्मी का भी वास होता है।
इसके अलावा एक सटीक उपाय बताया गया है जिसे अपनाने से परिवार के सभी सदस्यों को आर्थिक तंगी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। घर की तिजोरी के दरवाजे पर महालक्ष्मी की दुर्लभ फोटो लगाएं। फोटो ऐसा हो जिसमें देवी लक्ष्मी का सुंदर बैठा हुआ चित्र हो, साथ ही दो हाथी सूंड उठाए नजर आते हों।
देवी लक्ष्मी का फोटो लगाने पर आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी और पैसों की कमी कभी नहीं आएगी।
इसके साथ ही ध्यान रखें कि खुद को किसी भी प्रकार के अधार्मिक कर्मों से दूर ही रखें। जिस कमरे में तिजोरी रखी गई है उस कमरे में हल्का क्रीम रंग करें।
No comments:
Post a Comment