Thursday, June 21, 2012

परीक्षा चल रही है, बेहतर नतीजों के लिए बोलें यह विशेष गणेश मंत्र

इंसानी जीवन का हर पल परीक्षा की घड़ी मानी जाती है। इसलिए हर व्यक्ति के मन में सफलता की चाहत हमेशा रहती है और वह सफल सामाजिक, व्यावहारिक या व्यक्तिगत जीवन की कामना करता है। सफलता की ऊंचाईयों को छूने की कोशिशों का ऐसा ही अवसर होता है - परीक्षाओं का दौर। 

इसी कड़ी में विद्यार्थी और प्रतियोगियों के लिए अगर परीक्षा में सफलता  के लिए धार्मिक उपायों की बात आती है तो भगवान श्री गणेश को सबसे पहले स्मरण किया जाता है। 

श्री गणेश विघ्र विनाशक और संकटमोचक देवता है। इसलिए परीक्षाओं के अलावा अगर आप व्यवसाय, नौकरी, परीक्षा या मुकदमे में सफलता की चाह भी रखते हैं तो यहां बताया जा रहा है, श्री गणेश की उपासना का ऐसा मंत्र, जो परीक्षा में जाने से पूर्व हर रोज, खासतौर पर बुधवार के दिन जप करने पर मनचाही सफलता सुनिश्चित हो जाती है। 

- भगवान श्री गणेश की पूजा लाल चन्दन, 21 कनेर के फूल, दूर्वा, अक्षत चढ़ाकर और गुड़ व मोदक का भोग लगाकर करें। 

- पूजा के बाद पूर्व दिशा में बैठकर परीक्षा या मनचाहे काम में सफलता व बेहतर नतीजों की कामना के संकल्प के साथ लाल आसन पर बैठकर लाल चन्दन की माला से इस श्री गणेश मंत्र बोलें या वक्त होने पर कम से कम 108 बार जप करें। बाद गणेश आरती करें - 

ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नम:।

No comments: